कानपुर ब्रेकिंग
पनकी रोड जवाहरलाल स्कूल के सामने बारा टैरा ट्रक पलटा
कल्याणपुर क्रॉसिंग से लेकर पनकी रोड चौकी तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण
पनकी रोड पर ई रिक्शा, ऑटो, अतिक्रमण के चलते निकलना हुआ मुश्किल
दिन में पलटता ट्रक तो होती बड़ी दुर्घटना
कल्यानपुर बगिया क्रॉसिंग से लेकर बिठूर रोड तिराहे तक जीटी रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण
दिन में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों, नेताओं का निकलना होता है जीटी रोड पनकी रोड से
फिर भी अधिकारियों, नेताओं को नहीं दिख रहा है पनकी रोड जीटी रोड के दोनों तरफ का जाम
रसूख वाले पुलिस की सांठगांठ से लगवाते हैं सड़क पर दुकानें
अतिक्रमणकारियों से वसूली जाती है बड़ी रकम
अतिक्रमण करवाने में बड़े रसूख वाले शामिल तो कैसे हटे अतिक्रमण
पनकी रोड जीटी रोड का अतिक्रमण हटवाने के लिए अधिकारियों को लगता है इंतजार है किसी बड़ी दुर्घटना का