कानपुर पुलिस प्रशासन ने मात्र 24 घंटे में ही किया हत्यारे को गिरफ़्तार

 

कानपुर थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में हुई मज़दूर की हत्या का खुलासा, बीड़ी को लेकर मुर्गा पार्टी में दो मज़दूर आपस में लड़ गए थे, जिस पर विसर्जन नाम के मज़दूर की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी गई थी धर्मेन्द्र नाम के व्यक्ती द्वारा।

सजेती थाना अन्तर्गत क्षेत्र मया का पुरवा निवासी विसर्जन, पड़ोसी गांव निम्धा के ठेकेदार विजय के साथ कुछ महीने पूर्व न्यू आज़ाद नगर के स्वर्ण जयंती विहार में मज़दूरी करने आया था, वहीं मध्यप्रदेश के ग्राम हटवा थाना प्रकाश बम्होरी छतरपुर निवासी धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति भी मजदूरी करता था।शुक्रवार देर रात दोनों ने शराब पी और मुर्गा बनाया, उसी दौरान धर्मेंद्र ने नशे की हालत में विसर्जन से बीड़ी मांगी, बीड़ी न देने पर दोनों में विवाद हो गया, इसी विवाद के दौरान आरोपी धर्मेंद्र ने मौका पाते ही विसर्जन का गला रस्सी से कस कर मार डाला और वहां से फरार हो गया था, जिसकी की जानकारी मृतक के पिता ने तहरीर के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी।पुलिस को जानकारी प्राप्त होते ही जांच शुरू हो गई, किसी तरह से पुलिस को आरोपी का पता चला तो तत्काल प्रभाव से सूझ बुझ से फरार हत्यारे को धरदबोचा और मामले की जानकारी की।हत्यारे से पूछताछ के बाद सारी जानकारी कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और हत्या के आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *