कानपुर। एक तरफ जल शक्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कानपुर चौबेपुर की परसीमा से गुजर रहे हैं,
दूसरी तरफ निचली गंगा नहर में खांदी होने से किसानों की फसल जलमग्न है। एक्सियन साहब मंत्री जी के काफिले में शामिल है। किसानों का दर्द कौन सुने।जिनका लाखों रूपये की फसल बर्बाद हुई है
शिवली निचली गंग नहर का निरीक्षण किया है। लेकिन शिवराजपुर ब्लाक के मुस्ता चकसंभलपुर गांव में कई बीघे किसानों के हरि गेहूं आलू लाही की फसल के जलमग्न के बारे में नहीं अवगत कराया गया है
दूसरी तरफ ब्लॉक के रानेपुर गांव पास कई बीघे की फसल में पानी भर गया है