आज पी पी एन मेमोरियल स्कूल परेड कानपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधिका श्रीमती परमिंदर स्वरूप ने गुब्बारे उड़ाए एवं खेलकूद का ध्वज फहराकर उद्घाटन किया एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों ने रिंग, एल्फाबेटिक, कार रेस, ग्रो मोट, ट्री, सेफ, सैक, हैंडल बैलेंसिंग रेस, के लिए धरती को हरा भरा बनाना एवं अनुशासन में रहने का संदेश दिया। देश भक्ति के जज्बे से तबरेज बच्चों ने मां तुझे सलाम वंदे मातरम गीत पर परामिड बनाया,, लेजियम पॉम पॉम, एवं बाल ड्रिल द्वारा अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने धन्यवाद दिया, कार्यक्रम को रोचक एवं सफल बनाने में भास्कर सर, सुलेखा, नितिश भावना आदि लोग उपस्थित रहे
2024-12-21