कानपुर ब्रेकिंग
संभल हिंसा के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में बंद पड़े मंदिरों को खोलने की हुई शुरुआत
मेयर प्रमिला पांडे सात थानों की पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम बहुल इलाके बेकनगंज पहुंची
500 मीटर के दायरे में पांच मंदिरों का किया गया निरीक्षण
कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा द्वारा कब्जा किए गए राम जानकी मंदिर भी पहुंची मेयर
जहां मंदिर गिर चुका है लेकिन कोई कब्जा नहीं मिला
मेयर शंकर भगवान के मंदिर पहुंची जहां शिवलिंग के अवशेष थे किंतु शिवलिंग मौजूद नहीं था मंदिर के पिछले हिस्से में लोगों ने कर रखा है कब्जा
मेयर ने कब्जा खाली करने की दी चेतावनी
200 मीटर दूर राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां पर लोगों ने शटर लगाकर किया है कब्जा
मेयर ने जिसका ताला तोड़ने का किया प्रयास
तत्काल प्रभाव से कब्जा खाली करने के मेयर ने दिए गए निर्देश
कानपुर नगर निगम ने पिछले दिनों कराया था एक सर्वे जिसके मुताबिक मुस्लिम बहुल इलाकों में 120 से ज्यादा मंदिर बंद पड़े हैं।
मेयर ने बताया सभी मंदिरों को खुलवाकर रिनोवेशन का कार्य कराया जाएगा, रोज पूजा पाठ कराई जाएगी, मंदिरों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा, मूर्तियां कहां गई इसकी जांच होनी चाहिए।
मेयर के मंदिरों का निरीक्षण के दौरान बजरिया ,ग्वालटोली, बेकनगंज ,काकादेव, नजीराबाद, कर्नलगंज ,चमनगंज थानों का पुलिस फोर्स एक कंपनी पीएसी जवान, एक एडीसीपी तीन एसीपी मौजूद रहे।