*मीडिया अपडेट- थाना बर्रा क्षेत्र के सरदार पटेल स्कूल के पास मिले अज्ञात शव के प्रकरण में*
आज दिनांक 21/12/2024 को पीआरवी द्वारा सूचना दी गई की एक अज्ञात शव राजेंद्र वर्मा के घर के सामने नाले में पड़ा हुआ है इस सूचना पर उ0नि0 चौकी प्रभारी यादव मार्केट द्वारा मौके पर जा कर देखा गया कि *एक व्यक्ति का शव राजेंद्र वर्मा के घर के सामने नाले में पड़ा हुआ है आसपास के लोगो से पूछने पर जानकारी प्राप्त नहीं हुई। राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मैंने सुबह इस व्यक्ति को नाले में पड़ा हुआ देखा तो मैने पीआरवी को सूचना दी है। नियमानुसार आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है*