कानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले के मंडल अध्यक्षों मंडल प्रभारियों व जिले के पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष दीपू पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीपू पांडे ने कहा दशवे सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह,और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा।इसके लिए कानपुर उत्तर जिले में प्रमोद त्रिपाठी को संयोजक और अनुपम मिश्रा,पूनम कपूर, विधि राजपाल को सहसंयोजक बनाया गया है।जिला अध्यक्ष ने बताया मंडल स्तर पर भी वीर बाल दिवस मनाने के लिए मंडल सा संयोजक और सहसंयोजक बनाए गए है । प्रत्येक मंडल में 21 दिसंबर और 22 दिसंबर में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो मंडल के किसी निश्चित स्थान से प्रारंभ होकर मंडल के गुरुद्वारे तक जाएगी वहां पर कोई न कोई वक्ता वीर साहिबजादो की वीरता और शहादत के बारे में बताएगा। प्रभात फेरी में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी वीर साहिबजादो के चित्रों के साथ बैनर रहेगा और बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह अमर रहे के नारों के साथ प्रभात फेरी गुरुद्वारे में माथा टेक कर समाप्त होगी। 22 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंडल में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले से कोई वक्ता जाएगा और वीर साहिबजादो की वीरता और शहादत पर प्रकाश डालेगा।जिले स्तर पर भी एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों और महाविद्यालयों में संपर्क कर के संगोष्ठी और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।दीपू पांडे ने कहा वीर बाल दिवस पंच प्राणों की लिए एक जीवन शक्ति की तरह है।सिख गुरु परम्परा एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के लिए प्रेरणा का श्रोत है।गुरु गोविंद सिंह जी की राष्ट प्रथम की परम्परा हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताए 25 दिसंबर को युग पुरुष भारत रत्न सर्दय अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्मजयंती भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर मनाएगी इसमें जगह जगह मिष्ठान वितरण कंबल वितरण चाय वितरण जैसे कार्यक्रमों को कर के अपने नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी।बैठक में प्रमुख रूप से अनिल दीक्षित,अवधेश सोनकर आनंद मिश्रा प्रमोद जन्मेजय सिंह , अनुराग शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, सुनील जैसवाल,विनय पटेल,आशा पाल, रंजीता पाठक,धीरज बाल्मिकी,राघवेंद्र मिश्रा, वास्ते त्रिपाठी,अभिमन्यु सक्सेना, चंद्र मणि चौबे,प्रशांत पाल, चंचल सिंह , जनक सिंह योगेश पांडे आदि लोग उपस्थित थे।