जिलाधिकारी अपडेट 17 दिसंबर , 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय भवन का निर्माण ,अग्निशमन केंद्र, पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, आई०टी०आई० कल्याणपुर एवं पांडु नगर में निर्माणाधीन आई०टी० लैब, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय,जयपुरिया के निकट पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु, दादा नगर के पास निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर दूसरे 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण,मेडिकल कालेज कानपुर के प्रथम चरण के अन्तर्गत अति आवश्यक प्राथमिकता के विद्युत सुरक्षा से संबंधित निर्माण कार्यो आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपर्युक्त योजनाओं से संबंधित उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-
• अधिशाषी अभियंता आवास विकास परिषद निर्माण खंड-1 तथा नगर निगम से बिना पूर्व सूचना अनुस्पथित रहने के कारण दोनों संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए गए ।
• जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की बैठकों में कार्यदायी संस्थाओं के साथ-साथ परियोजना से संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे साथ ही विभागाध्यक्ष द्वारा समय-समय पर स्वयं निर्माण का निरीक्षण कर कमियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए
• मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की जनपद में निर्माणाधीन जयपुरिया के निकट पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु एवं दादा नगर के पास निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर दूसरे 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करना सुनिश्चित करें ।
• कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि० के द्वारा निर्माणाधीन कार्यो की धीमी प्रगति होने के दृष्टिगत कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि० को चेतावनी निर्गत किए जाने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिए ।
• मेडिकल कालेज कानपुर के प्रथम चरण के अन्तर्गत अति आवश्यक प्राथमिकता के कराए जाने वाले विद्युत सुरक्षा के कार्य की क्रास जांच कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता केस्को को दिए साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज कानपुर से संबद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय, कानपुर में कराए जाने वाले अग्निशमन सुरक्षा के कार्य की क्रास जांच जिला अग्निशमन अधिकारी से कराने के निर्देश दिए ।
• जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा की कार्यदाई संस्था के संबंधित नोडल अधिकारी जिले से बाहर बिना जिलाधिकारी की अनुमति के न जाए यदि बिना अनुमति के गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।