कानपुर

 

विधुत संविदा कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर काली पट्टी बाँधकर किया एक घंटे अतिरिक्त कार्य

 

कानपुर, मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, बलिया, गोरखपुर, जौनपुर, हमीरपुर, बाँदा, कन्नौज सहित पूरे प्रदेश के बिजली संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।आज विधुत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश के बिजली संविदा कर्मचारियों ने अपनी वेतन बढोत्तरी सहित चार माँगों को लेकर काली पट्टी बाँधकर एक घंटे अतिरिक्त कार्य किया।विधुत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह भोले ने बताया कि यूपीपीसीएल प्रबंधन द्वारा जिन निर्दोष संविदा कर्मचारियों को पिछली हड़ताल में बर्खास्त किया गया उनकी वापसी के लिए चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल से बात चल रही है और उन्होंने महासंघ को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाऐगा।महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि बिजली संविदा कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, हेल्पर का वेतन 25 हजार करने संबधित वार्ता भी चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल से महासंघ द्वारा की जा रही है जिसपर यूपीपीसीएल प्रबंधन ने यह माना है कि जो वर्तमान समय में 11 हजार रूपये प्रतिमाह संविदा कर्मचारियों को मिल रही है वो कम है जल्द शासन स्तर पर बातचीत कर वेतन बढोत्तरी की जाऐगी।महासंघ के उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि बिजली संविदा कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह हाउस व बिजली एलॉउंस की माँग भी यूपीपीसीएल प्रबंधन से की गई है जबकि मुआवजे की मांग को यूपीपीसीएल प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए मुआवजा धनराशि 10 लाख रुपये दुर्घटना मुआवजा घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *