औरैया। मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी पीडि़ता अनीता देवी ने बताया कि गत 12 मई की सुबह राजेश व उनके पुत्रों अमर व सौरभ लाठी-डंडों व छुरी लेकर उनके घर पर आ गए। जहां गालियां देनी शुरू कर दी। पीडि़ता ने बताया कि जब उसने गाली देने से मना किया। तो आरोपियों ने उसकी मां के सिर पर कुल्हाड़ी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही भाई ऋतिक पर छुरी व लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि इस मामले में कोतवाली में 13 मई को तीनों के खिलाफ नामजद मामला भी दर्ज किया गया। लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिससे आरोपी लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीडि़ता ने एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी कराकर न्याय दिए जाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज ब्रजेश भार्गव ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज है। इनमें जो धाराएं लगीं हैं उसमें सात साल की सजा न होने की वजह से जेल भेजने का प्रावधान नहीं है।
2021-05-24