औरैया। शनिवार को शहर में निर्धारित समय 11 बजे के बाद लॉकडाउन शुरू होते ही पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया। इस बीच पुलिस ने बिना मॉस्क सड़कों पर टहलने वालों की जमकर क्लास लगाई। तो वहीं यातायात नियमों के साथ ही कोविड नियमों की अनदेखी कर फर्राटा भर रहे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की। निझाई चौकी इंचार्ज एसआई ब्रजेश भार्गव ने शहर में गोशाला रोड, फलमती मंदिर रोड, इटावा रोड, दिबियापुर रोड पर निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर बैठे लोगों को समझाकर दुकानें बंद कराईं। उधर यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ शहर के जेसीज चौराहे, सुभाष चौक, देवकली चौराहा, मां मंगला काली चौराहा व फफूंद तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो पहिया, चार पहिया व तीन पहिया 29 वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान यातायात पुलिस ने जागरूकता को लेकर शहर में स्कूल व बस स्टैंड के आसपास कई जगह पोस्टर भी चस्पा किए।
2021-05-24