दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक सम्पन्न
राजभवन घेराव में कानपुर से एक हजार दिव्यांगजन शामिल होंगे
कटोरा लेकर पहुंचेंगे राजभवन, मांगेगे अधिकार दिलाने की भीख
मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी देने व नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी की होगी मांग
कानपुर| दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में सम्पन्न हुई| बैठक में 20 दिसम्बर को राजभवन घेराव की तैयारियो पर चर्चा हुई| तय किया गया कि घेराव में एक हजार दिव्यांगजन को कानपुर से शामिल किया जायेगा|
घेराव के दौरान सभी दिव्यांगजन अपने हांथों में कटोरा लेकर राजभवन पहुंचेंगे और चलन क्रिया वाले दिव्यांग कोटे के मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी देने,
दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया देने कि मांग कि जायेगी|
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को कम आंकने की कोशिश न करे वरना परिणाम गम्भीर होंगे | अबकी बार दिव्यांगजन को उनका हक दिलाने के लिये आर पार का संघर्ष करने का निर्णय दिव्यांग महागठबन्धन ने ले लिया है| आन्दोलन में कानपुर से एक हजार दिव्यांगजन अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगे| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग दिव्यांगजन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है| अधिकारी अपनी गल्ती छिपाने के लिये दिव्यांगजनो को उनके अधिकार से वंचित कर रहे है| कल राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी विधायक सुरेन्द मैथानी के कार्यालय में कटोरा लेकर सरकार से न्याय की भीख मांगेगी|
आज की बैठक में महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, रंजीत सिंह, गोमती वर्मा, याशमीन, सोनी कुमारी,आशीष कुमार आदि शामिल थे|