श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, जोन कानपुर के कुशल निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की शासन द्वारा की गई माह नवम्बर की मासिक समीक्षा में कानपुर जोन तथा जोन के दोनों परिक्षेत्र कानपुर व झांसी एवं जनपद कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, जालौन व ललितपुर व जोन के 139 थानों में से 125 थानों को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुयी।
2024-12-05