कानपुर देहात
बाइक सवार दो युवकों की मौत गजनेर में पुलिया से टकराकर पांच युवक गड्ढे में गिरे, तीन घायल
कानपुर देहात । गजनेर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पांच युवक बाइक पर सवार होकर गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हाउस में काम के लिए जा रहे थे।
घटना गजनेर थाना से मात्र 100 मीटर पहले हुई, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और पांचों युवक गहरे गड्ढे में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी गजनेर पहुंचाया।
मृतकों और घायलों का हाल
डॉक्टरों ने अस्पताल में सुशील (30) और छुट्टन (30) को मृत घोषित कर दिया, जबकि इमरान (22), अमीन (20) और छोटू (23) को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल और बाद में हैलट अस्पताल रेफर किया गया। मृतक और घायल सभी युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर और सलावतपुर के निवासी थे। ये युवक गजनेर स्थित एक गेस्ट हाउस में वेटर का काम करते थे और हर दिन बाइक से सफर करते थे।
बाईट : परिजन