थाना चौबेपुर के प्रतापपुर नहर पुल के पास एक प्राईवेट बस के पलटने की सूचना।
आज सुबह बस संख्या UP 77 N 6646 जो कानपुर से रसूलाबाद जा रही थी, प्रतापपुर नहर के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण पलट गई।किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है।सभी सवारी सुरक्षित हैं।