आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने वार्ड 09 –
1. रविदासपुरम अंतर्गत गुजैनी गांव में कैलाश के घर से लेकर कालीदीन के घर तक
2. श्रीदेवी के घर से लेकर देवी सिंह के घर तक
3. सोनू चौहान के घर से कैलाश साहू के घर तक
तीन सड़को का शिलान्यास किया जिसकी लागत 14 लाख है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि गांव में कच्ची गलियां होने से लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते थे महिलाएं बच्चे बुजुर्ग गिरके चोटिल होते थे बरसात के समय जल भराव की समस्या भी बनी रहती थी लेकिन अब सड़क के बन जाने से इन सब समस्याओं का समाधान सुगमता पूर्वक हो जाएगा महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सड़कों पर आसानी से अपना आवागमन कर सकेंगे।
विधायक जी ने बताया कि यह सड़के कई वर्षों से नहीं बनी थी जैसे ही संज्ञान में आया तो त्वरित इस सड़क को बनवाने की विधि को पूर्ण कर शिलान्यास पूजन कर सड़क का बनना प्रारंभ करवा दिया गया है। अब से लोगों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा
उक्त पूजन में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी पार्षद कविता वीरेंद्र चौहान, शिवम पांडे, उदय वर्मा, कुलदीप चौहान, आदि लोग मौजूद रहे
विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी
25/11/2024