कानपुर हाइवे रोड पर जंगीराबाद के पास राठ से हमीरपुर जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ट्रक चालक…

01.मोहित यादव पुत्र बलराम सिंह यादव निवासी ग्राम बरनाव थाना घाटमपुर उम्र करीब 25 वर्ष

एवं रोडवेज बस चालक

02.प्रवीण कुमार पुत्र दिलीप कुमार ढोल बुजुर्ग सरीला हमीरपुर उम्र करीब 27 वर्ष की मृत्यु हो गई। जिनके शव को मोर्चेरी सीएचसी घाटमपुर रखा गया है पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

पाँच व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी घाटमपुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उर्सला रेफर किया गया।

घायलों का विवरण…

01.विजय उम्र 50 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह बलिदादपुर थाना बेला जिला औरैया

02.प्रेमलता पत्नी विजय उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुनाथ सिंह बलिदादपुर थाना बेला जिला औरैया

03.राजेश उम्र 40 वर्ष पुत्र भवानीदीन निवासी जुरहठी, राठ थाना कोतवाली राठ जिला हमीरपुर।

04.अब्दुल कादिर उम्र 40 वर्ष पुत्र अब्दुल सलाम निवासी जोखमपुर बरेली।

05.मनप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्रपाल निवासी डब्लू ब्लॉक केसव नगर नियर गुलमोहर स्कूल कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष

*आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया हैं। वर्तमान में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *