*पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा 12 नवंबर 2024 को आगामी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव एवं विशिष्ट महानुभावों के संभावित भ्रमण कार्यक्रमों की तैयारियों के मद्देनज़र थाना बजरिया से जरीब चौकी तक पैदल गश्त की गयी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहें।*
2024-11-12