कानपुर
कानपुर में आर्यनगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई शुक्रवार को फजलगंज थाने में धरने पर बैठ गए। उनके धरने की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे। उधर, पुलिस भी उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार फजलगंज थानाक्षेत्र के दर्शनपुरवा के रहने वाले ओमप्रकाश गुप्ता सपा कार्यकर्ता है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनका 151 में चालान में कर दिया। जिसके बाद उन्होंने फोन कर पूरी जानकारी विधायक अमिताभ बाजपेई को दी। अमिताभ बाजपेई फजलगंज थाने पहुंचे और वह कार्यकर्ता के साथ धरने पर बैठ गए। अमिताभ बाजपेई का कहना है कि जब तक चालान खत्म न किया जाएगा, तब तक लाेग धरना समाप्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस उन्हें भी जेल भेजें।
घटना की जानकारी के बाद एसीपी नजीराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद है ।