कानपुर देहात
फाल्ट ठीक कर रहे लाइनमैन के करंट से चीथड़े उड़े
कानपुर देहात। राजपुर कस्बे में गुलाब वाटिका के पास मंगलवार सुबह पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय संविदा लाइनमैन अचानक बिजली आपूर्ति होने से धमाके के साथ नीचे आ गिरा। इससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने मुगलरोड जाम कर हंगामा शुरू किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को शांत कराने के बाद छानबीन शुरू की है। खासबरा गांव का रहने वाला चालीस वर्षीय मनोज उर्फ अहिबरन सिंह जैनपुर राजपुर में बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन था। मंगलवार सुबह वह विद्युत सब स्टेशन से शटडाउन लोकर राजपुर कस्बे में गुलाब वाटिका के पास फाल्ट ठीक करने गया था। वहां विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय अचानक आपूर्ति शुरू होने से तेज धमाके के साथ वह नीचे आ गिरा। इससे उसके शरीर के टुकडे हो गए। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। जानकारी होते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी प्रिंयका बदहवास हो गई।जबकि मां लौंगश्री,पिता द्वारिका प्रसाद, पुत्र पुष्पेंद्र, नितिन व पुत्री प्रगति का रो रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से उत्तेजित लोगों ने लापरवाही का आरोप लगा मुगलरोड जाम कर हंगामा शुरू किया। सूचना पर एसडीएम सिकंदरा एसएन शुक्ला व सीओ संजय वर्मा कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाकर शंात कराने का प्रयास किया। एसडीओ विद्युत योगेंद्र सिंह ने बताया कि शट डाउन के बाद आपूर्ति कैसे चालू हुई इसकी जांच करने के बाद कार्रवाई होगी। उन्होने बताया कि मृतक आश्रितों को विभाग की ओर सेअनुमन्य साढे सात लख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। एसओ राजपुर ने बताया कि अफसर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।