कानपुर
दिवाली के त्यौहार पर आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है जहां पर शहर के चारों ओर दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है वही चौक, मनीराम बगिया,मेस्टन रोड,सागर मार्केट भी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कहे जाने वाली पीछे नहीं रही। जहां दुकानदारों ने अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है जिसमें आप खुद भी देख सकते हैं दुकानों को किस तरह से सजाया हुआ है।
लेकिन दुकानदारों का कहना है की हर साल के भांति इस साल धनतेरस एकदम सन्नाटे जा रही है धनतेरस में किसी प्रकार की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है ना ही ग्राहक दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है की शहर में यातायात द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण जनता शहर आने में कतरा रही है ।ग्रामीणों का कहना है की शहर में सामान खरीदने जाने पर शहर के चारों ओर पुलिस चेकिंग लगाई गई है जहां दो पहिया वाहन की चेकिंग सबसे ज्यादा की जाती है जिससे ग्रामीण अपने गाड़ी का चलन करा बैठते हैं इस डर से व्यापारी शहर में बाजार करने आने के लिए कतरा रहे हैं जिससे शहर की दुकानदारी पर प्रभाव पड़ रहा है।