महापौर के छापे में गृहकर शिकायतों का ब्योरा नहीं दे पाए अधिकारी,लगाई फटकार

 

कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचते ही सबसे पहले गृहकर संशोधन के लिए लगे कैंप में औचक छापा मारा, इस दौरान कैंप में अब तक आई शिकायतों का ब्यौरा मांगने पर अधिकारी और कर्मचारी बगले झांकने लगे।

महापौर ने फटकार लगाते हुए कहा कि तुम लोगों को काहे के लिए बैठाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि तत्काल सारी शिकायतों के साथ उन पर हुई कार्रवाई कि रिपोर्ट तलब कि, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मुख्यालय में मैंने पूरे शहर कि समस्या को दूर करने के लिए कैंप लगाया है, अधिकारी पूरा ब्योरा नहीं दिखा पाए हैं।सभी जानकारी मांगी गयी है। इसके साथ हिदायत दी गयी है कि सारी जानकारी को एक साथ संकलित किया जाये। उन्होंने शहर कि जनता से भी अपील करते हुए कहा कि गृहकर कि समस्या को कैंप के माध्यम से सही करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *