कानपुर
30 किलो गंजा के साथ तीन महिला हुई गिरफ्तार
चकेरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कानपुर के थाना चकेरी अंतर्गत
कानपुर की क्राइम ब्रान्च की स्वाट टीम, सर्विवांस टीम व चकेरी थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में कानपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब मुखबिर की सूचना के आधार पर सनिगवां रोड से चकेरी पुलिस ने तीन महिलाओं को कुल 35 लाख कीमत के 30 किलो गंजा के साथ धर दबोचा ।
एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि कानपुर पुलिस की स्वाट टीम के सर्विलांस और चकेरी पुलिस प्रभारी अशोक दुबे के संयुक्त प्रयास से सनिगवां रोड से तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास तलाशी में तीन अटैचीयों में कुल 30 किलो गंजा बरामद हुआ है जिसकी कुल बाजार कीमत 35 लाख रुपया आंकी गई है । गिरफ्तार हुई तीनों महिलाएं मध्य प्रदेश के सतना जिले से गंजा ला कर यहां सप्लाई करती थी । इनका सारा नेटवर्क मोबाइल के द्वारा संचालित किया जाता था अभी इनसे पूछताछ की जा रही है उम्मीद है कि इनसे और भी काम की जानकारियां मिल सकेंगी । पकड़ी गई तीनों महिला में 38 वर्षीय पूजा, 21 वर्षीय काजल व 19 वर्षीय रिया है यह तीनों ही मूलतः बिल्हौर थाना क्षेत्र की निवासिनी है । इनमें से पूजा आदतन अपराधी प्रवृत्ति की है और उसके ऊपर थाना चमनगंज से भी एक मुकदमा पहले से ही चल रहा है ।