भारतीय संस्कृति को जीवित रखती है रामलीला
श्री श्री लाल बंगला रामलीला महोत्सव का 18 वा महोत्सव
श्री श्री लाल बंगला रामलीला महोत्सव कमेटी के तत्वावधान मे आयोजित रामलीला में अन्तिम दिन लंका दहन, मेघनाद बघ, कुम्भकरण बघ, रावण बघ व राजतिलक लीला का मंचन किया गया। लीला का शुभारंभ में महिला टीम ममता मिश्रा,शिखा अग्रवाल, सीता वर्मा, गीता शर्मा आदि महिलाओ ने आरती किया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 18 वर्ष से रामलीला कराते आ रहे हैं विनोद मिश्रा व उनकी टीम सराहनीय कार्य कर रही है। व्यापारी नेता व समाज सेवी राजेश अवस्थी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को जीवित रखती है रामलीला हमें अपने बच्चों के साथ आकर रामलीला देखनी चाहिए। आज की रामलीला में हजारों रामभक्त आनन्द ले रहे थे। राम व रावण युद्ध देखकर रामभक्त आनन्द लेते हुए देखे गए। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि दशहरा के बाद रामलीला कराने का उद्देश्य बाहर के कलाकारों को बुलाकर सुन्दर मंचन कराना है, इस रामलीला में कानपुर के साथ साथ उन्नाव, मथुरा, अयोध्या, चित्रकूट , मुरादाबाद आदि शहरों से कलाकार आते हैं। अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने रामलीला कमेटी में के सदस्य कामता प्रसाद द्विवेदी, दिलीप कुमार मिश्रा,घरमेनद अवस्थी, ममता मिश्रा, गीता शर्मा, शिखा अग्रवाल को राम नाम रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया।इस रामलीला में प्रमुख रूप से मॉर्निग वाकर क्लब से
प्रदीप पाण्डेय, श्री श्यामा श्री साईं सेल्स एन्ड सर्विस से मोहन मिश्रा, सर्वोघर से प्रदीप त्रिपाठी, दिलीप कुमार मिश्रा, रंगोली मसाले से दीप तिवारी, श्री बाला जी प्रॉपर्टी से महेश गुप्ता, व्यापारी नेता राजेश अवस्थी, के के मिश्रा,अमरनाथ सेवा मंडल से जितेंद्र वर्मा, डॉ रंजीत सिंह, आलोक पांडे, बबलू अवस्थी, अशोक सिंह, राजेश गुप्ता, शैलेश बाजपेई, दिलीप राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।