#कानपुर
*घरेलू कलह के चलते युवक ने फंदा लगाकर दी जान, घरेलू कलह बनी वजह, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया*
कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनहैला में घरेलू कलह के चलते युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूरज उर्फ मोना घरेलू कलह की वजह से कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था ।
मंगलवार की शाम को भी घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे परेशान होकर सूरज देर शाम ट्यूबवेल पर सोने के लिए चला गया वहीं आम के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा कर जान दे दी । सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने फंदे पर लटका शव देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । घर पर पत्नी के साथ दो बेटे अंकुल (13) और हर्षू (10) रहते हैं । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।