कानपुर
सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने वाली आशा बहुओं और चिकित्सा कर्मचारियों पर कसेगी लगाम, अपर निदेशक चिकित्सा विभाग ने की बैठक
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जनमानस के हितों के लिए तमाम सरकारी योजनाएं समय समय पर लागू की जाती है, जिनको आशा बहुओं और अनेकों चिकित्सा कर्मियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच पहुंचाया जाता है । लेकिन बड़े बड़े अस्पतालों से मिलने वाले मोटे कमीशन के चलते यही चिकित्सा कर्मी और आशा बहुएं इन निजी अस्पतालों की एजेंट बन कर काम कर ने लगती है जिसके चलते जानकारी के अभाव में सरकारी अस्पतालों के बजाए आम मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराने पहुंच जाते है और एजेंटों को बढ़िया कमीशन मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है । लेकिन आगे से इस प्रकार की कोई भी गतिविधि ना होने पाए इसके लिए उर्सला अस्पताल के सभागार में सभी चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ अपर निदेशक चिकित्सा विभाग डॉ संजू अग्रवाल ने बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए है । आने वाले समय में सभी आशा बहुओं को यूनिफार्म पहनने के लिए बाध्य किया जाएगा ताकि उनकी पहचान आसान हो सके और साथ ही में आकस्मिक निरीक्षण कर निजी अस्पतालों में भी जांच कराई जाएगी कि किसी प्रकार की कोई गैर सरकारी गतिविधि का संचालन तो नहीं हो रहा है ।
इसके अलावा पूर्व से चली आ रही योजनाओं के विषय पर भी अपर निदेशक ने व्यापक चर्चा करते हुए योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है जिससे यह जाना जा सके कि कहीं किसी योजना में कोई अपरिहार्य बढ़ा तो उत्पन्न नहीं हो रही है या फिर कोई योजना अपने तय लक्ष्य से अधिक समय तो नहीं ले रही है