*गोविंद नगर प्रकरण अपडेट*
आज दिनांक 19.10.2024 को फैक्ट्री नं0 एच 23 साइड 1 दादा नगर,फैक्ट्री एरिया थाना गोविंद नगर कानपुर नगर सुबह करीब 4:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उक़्त फैक्ट्री में में काम करने वाला कर्मचारी नागेंद्र कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बिजहरा थाना डेरापुर कानपुर देहात उम्र 24 वर्ष मशीन पर काम करते हुए संतुलन बिगड़ने के कारण मशीन की चपेट में आ गया है जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी होने पर फील्ड यूनिट को बुलवाया गया है परिजनों को सूचना दी गई है जो मौके पर आ गये है शव को मशीन के अंदर से निकालवा कर पंचायत नामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।तदोपरांत शव को PM हेतु भेजा जा रहा है। मौके पर पूर्ण कुशलता है PM रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।