कानपुर
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय नवीन मार्केट में आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के तीनो मंडलों से हर मंडल के बीस बीस प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की।बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल थे। बैठक की प्रस्तावना रखते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने आर्य नगर विधानसभा में तीस हजार से कम सदस्यता होने पर चिंता व्यक्त की।और बताया कि 20 अक्टूबर तक सदस्यता की लाइन खुल गई है इन 5 दिनों में पिछले चुनाव में प्राप्त मत का 75 प्रतिशत सदस्य बनाने है। मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि एक मंडल में 60 लोगों की कमेटी होती 7 मोर्चे 22 प्रकोष्ठ और विभाग होते है।और इनका जो भी पदाधिकारी बनेगा उसको अनिवार्य रूप से सक्रिय सदस्य होना चाहिए।और सक्रिय सदस्यों में भी हर जाति और हर वर्ग का व्यक्ति होना चाहिए ।30 प्रतिशत पद मातृ शक्ति के लिए है यदि वो सक्रिय सदस्य नहीं है तो ऐसे पद खाली रह जायेगे उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्य बनने वाले को 50 सदस्य अपनी विधानसभा का बनाना अनिवार्य है। बैठक का आभार पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कानपुर उत्तर के सदस्यता प्रमुख दिनेश राय ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला जितेंद्र विश्वकर्मा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, पूनम कपूर राघवेंद्र मिश्रा योगेश पांडे वैभव खंडेवाल प्रमोद त्रिपाठी, जन्मेजय सिंह रोहित साहू, जीतू कश्यप , रमा शंकर अग्रहरि, मंजू त्रिपाठी सुभाष गौड़, अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।