*OPERATION CONVICTION-*
पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे *“ऑपरेशन कन्विक्शन”* अभियान के तहत पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी से अपराध नियंत्रण के क्रम में *अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम नाजायज चरस बरामद होने के सम्बन्ध* में *थाना चौबेपुर* पर पंजीकृत *मु0अ0स0 89/2024 एसटी नं0 869/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* से सम्बन्धित अभियुक्त *1. शाहरुख पुत्र दोयत नि. गोपीनाथपुर थाना पालसिपाडा जिला नदिया पश्चिम बंगाल* को माननीय न्यायालय, ADJ-5 कानपुर देहात द्वारा उपरोक्त मुकदमें मे दोषसिद्ध होने पर *धारा 8/20 एडीपीएस एक्ट में 06 माह का कारावास व 10,000 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है*। अर्थदण्ड अदा न करने पर 07 दिन का अतरिक्त कारावास भुगतना होगा।
*पैरवी टीमः-*
1. श्री संतोष कुमार कटियार (एपीओ )
2. का0 सत्यवीर सिंह (कोर्ट मोहर्रिर)
3. हे0का0 1234 नरोत्तम दास (पैरोकार)