विजया दशमी के दिन सम्राट अशोक एवं महामानव रावण की आरती की गई

 

जय लंकेश कटे कलेश मिट क्लेश

 

 

 

कानपुर, विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी आज भारतीय दलित पैंथर कार्यालय मैकराबर्टगंज कानपुर में विजया दशमी के दिन सम्राट अशोक एवं महामानव रावण की आरती की गई और भारत को बौद्ध मय बनाने का संकल्प लिया गया। भारत

भारतीय दलित पैंथर के प्रान्तीय अध्यक्ष धनीराम पैंथर ने बताया कि कृषि मण्डी समिति पुखरायाँ कानपुर देहात में अम्बेडकर मेला एवं बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 10000 लोग हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धर्म की दीक्षा लेंगे धम्म दीक्षा पूज्य भंते अंगुलिमाल के द्वारा सम्पन्न होगा, जिसमें उद्घाटनाकर्ता के रूप मे शूद्र शिवशंकर सिंह यादव (मुम्बई), मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्या (पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ०प्र०), मुख्य वक्ता पल्लवी पटेल, विधायक कौशाम्बी, विशिष्ट अतिथि दीदी निर्देश सिंह व अध्यक्षता प्रो० अरूण खोटे (साहित्यकार, लखनऊ) आदि लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं ।पैंथर धनी राव बौद्ध के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा मैकरावटगंज भारतीय दलित पैंथर कार्यालय कानपुर नगर से प्रारम्भ हुई जिसमें लगभग 100 चार पहिया वाहन शोभायात्रा में शामिल हुए जो कृषि मंडी समिति पुखरायां कानपुर देहात शोभा यात्रा में शामिल होगी ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शिव मोहन, इं०कोमल सिंह, कुमार सुन्दरम्, शैलेन्द्र कुमार, राजेश गौतम, डॉ० सुभाष चन्द्रा, आर०ए० गौतम, राजेन्द्र कुमार, डॉ० राकेशचन्द्रा, राकेश राव, राहुल गौतम, विजय सागर, पंकज जायसवाल, संतोष प्रेस, राधेश्याम भारती, सोहन भारती, राजेन्द्र कुरील, नरेश कुमार, डॉ० जे०आर० बौद्ध, शिव प्रताप बौद्ध, राजेश, निर्मल कुमार, प्रभु दयाल आदिम, रंजीत निषाद, अनिल शर्मा, आशीष गुप्ता, चन्दन निषाद, संतोष वर्मा, अरविन्द बाल्मीकि, राजाराम निषाद, अनिल प्रजापति, अरूण कुशवाहा, उर्मिला राजपूत, सीमाजीत, जमुना विश्वकर्मा, विद्या पासी, गुरू प्रसाद सोनकर, गेंदा प्रसाद गोंड़ ने अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *