कानपुर
किरायेदारी विवाद में मकान मालिक ने किया पथराव
एक दरोगा और एक सिपाही हुए घायल
मकान मालिक हुआ गिरफ्तार
कानपुर के ग्वालटोली थानाक्षेत्र में आज उस वक्त अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक मकान ने अपने मकान को किरायेदार से खाली कराने के चलते अपने मकान में अंदर से ताला लगा कर चौथी मंजिल पर चढ़ कर पथराव कर दिया । पथराव और हंगामे की सूचना पर मौके पर ग्वालटोली थाने से दरोगा गौरव सोनकर और सिपाही मिलान सिंह मौके पर पहुंचे । पथराव करने से रोकने पर उग्र हुए मकान मालिक गौरव गुप्ता ने पुलिस वालों के ऊपर भी पथराव शुरू कर दिया । अचानक हुए हमले से पुलिस वालों को संभालने का मौका भी नहीं मिल पाया और दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए । इलाकाई लोगों और पुलिस फोर्स के पहुंच कर मोर्चा लेने पर मकान मालिक पर काबू पाया जा सका और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
फिलहाल घायल दरोगा और सिपाही का उर्सला में मेडिकल करवा कर उन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।
इलाकाई लोगों का कहना है की गौरव झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है और अक्सर लोगों के साथ झगड़ा करना और गाली गलौच करना उसका काम है।फिलहाल उपद्रवी मकान मालिक पुलिस के कब्जे में है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।