किशोरावस्था दिवस समारोह एमबीबीएस छात्रों के लिए LT-1 में आयोजित

 

स्वस्थ किशोर, सशक्त भविष्य: MBBS छात्रों के साथ विशेष आयोजन

 

 

 

कानपुर, 11 अक्टूबर 2024 बाल रोग अकादमी कानपुर के तत्वावधान में आज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एडोलेसेन्ट हेल्थ केयर सप्ताह के अंतर्गत किशोरावस्था दिवस के अवसर पर LT-1 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमबीबीएस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशोर स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देना और मेडिकल छात्रों को इस महत्वपूर्ण आयु वर्ग के स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं से अवगत कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण आर्य (एचओडी, बाल रोग विभाग) ने की, जबकि प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. यशवंत राव और डॉ. अमितेश यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक तनाव, व्यसन और यौन स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने किशोरावस्था में उचित आहार, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के महत्व को रेखांकित किया और छात्रों को बताया कि कैसे सही मार्गदर्शन और उपचार किशोरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।यह आयोजन छात्रों के लिए किशोरावस्था के शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों को समझने और इनके उपचार के लिए सही दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध हुआ। किशोरावस्था दिवस समारोह ने छात्रों को यह महत्वपूर्ण सीख दी कि एक डॉक्टर के रूप में वे कैसे किशोरों के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य में अपना योगदान दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *