कानपुर
कल्याणपुर में प्रेम प्रसंग चलते हुए बड़े विवाद में किशोर छात्रों के दो गुट आपस में जमकर भिड़ गए। बीच सड़क हुए छात्रों के विवाद में जमकर ईट-पत्थर व दईमार भी चले।घटना में आसपास की दुकान में खड़े तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस दो छात्रों को पकड़कर अपने साथ ले गई।मसवानपुर डबल रोड मामा तालाब के अगले चौराहा पर नाबालिक छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों के बीच किसी लड़की को लेकर पहले तो विवाद हुआ, बाद में देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट व पथराव बाजी भी होने लगी। इस दौरान एक गुट में शामिल किशोर ने दूसरे गुट की ओर दो दईमार बम फ़ेंक कर मारे। गनीमत रही कि दोनों बम संयुक्त रूप से मिस हो गए।
लेकिन पथराव की चपेट में आने से आसपास की दुकानों पर खड़े तीन लोग चोटिल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी को अपनी ओर आता देख छात्र मौके से वहां से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने दो किशोरों को धर दबोचा। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है तहरीर प्राप्त होने पर ही करवाई की जाएगी।