*OPERATION CONVICTION-*

पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे *“ऑपरेशन कन्विक्शन”* अभियान के तहत पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त, पश्चिम महोदय श्री राजेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी से अपराध नियंत्रण के क्रम में *अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर अपने व साथियों के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु हत्या जैसे जघन्य अपराध सम्बन्धी घटना* में *थाना चौबेपुर* पर पंजीकृत *मु0अ0स0 250/2019 एसटी नं0 1231/2020 धारा 3(1) गैगंस्टर अधि0* से सम्बन्धित अभियुक्त *1. राहुल राठोर पुत्र सुभाषचन्द्र 2. कृष्ण किशोर पांडेय उर्फ राजा पुत्र देवनारायण 3. शिवकिशोर पांडेय उर्फ मिंटू पुत्र संतोष पांडेय 4. सुमित जोशी पुत्र सुरेश जोशी निवासीगण इश्वरीपुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर व 5. बडे बउ्आ उर्फ श्याम कुमार सविता पुत्र मुन्नीप्यारे निवासी खुजकीपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर* को माननीय न्यायालय, ADJ-06 (गैंगस्टर एक्ट) कानपुर देहात द्वारा उपरोक्त मुकदमें मे दोषसिद्ध होने पर *धारा 3(1) गैगंस्टर अधि0 में 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास व 20-20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है*। अर्थदण्ड अदा न करने पर 06-06 माह का अतरिक्त कारावास भुगतना होगा।

*पैरवी टीमः-*

1. श्री अमर सिंह(एपीओ)

2. का0 143 दीपक सिंह (कोर्ट मोहर्रिर)

3. हे0का0 1234 नरोत्तमदास (पैरोकार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *