एम.एस.ओ हमीरपुर यूनिट के अध्यक्ष बने हाफिज़ ज़ुल्फेकार
कानपुर, देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टुडेंट्स ऑर्गेनाइजे़शन ऑफ इंडिया की यूपी ईकाई की जानिब से हमीरपुर में एक प्रोग्राम इज्तिमा ए ख्वातीन बनाम पैगामे मुस्तफा कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में ख्वातीन ने शिरकत की। एम.एस.ओ यूपी यूनिट के स्टेट प्रेसिडेंट हाफिज़ युसुफ नक्शबंदी ने जामा मोती मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ ज़ुल्फेकार साहब की दीनी, समाजी और राष्ट्रवादी खिदमात को देखते हुए उन्हें एम.एस.ओ हमीरपुर यूनिट का प्रेसिडेंट नियुक्त किया। नक्शबंदी साहब दो दिन के लिए सेन्ट्रल कमेटी की मीटिंग में दिल्ली गए थे इसलिए उन्होंने एमएसओ कानपुर यूनिट के अध्यक्ष वासिक बेग बरकाती को अपना नायब बनाकर हमीरपुर भेजा और हाफिज़ ज़ुल्फेकार साहब उनके ज़रिये को नियुक्ति पत्र सौपा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से वासिक बेग बरकाती, सरफराज़ अहमद, हाफिज़ ज़ुल्फेकार, अकील कुरैशी, हाफिज़ तनवीर, शाबान कुरैशी, हाफिज़ उमर, अकबर अली वारसी आदि लोग मौजूद रहे।