Àदिनांक 28.08.2024 को आवेदक अरविन्द कुमार सेंगर निवासी कल्यानपुर के साथ *2,50,000/- एवं राहुल ओमर निवासी शिवराजपुर के साथ 83,800/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के संबंध में* साइबर हेल्प लाइन 1930 पर आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई जिसमें पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय के निर्देशन में साइबर सेल पश्चिम जोन कानपुर नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधङी की सम्पूर्ण धनराशि 3,33,800/- रूपये वापस कराया । पश्चिम जोन साइबर सेल के इस सराहनीय कार्य की आवेदक व आम जनमानस द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है|
2024-10-03