कानपुर
बिरहाना रोड के सभी मकान और दुकान रंगे जायेंगे एक रंग में
दुकानदारों क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मंडलायुक्त कानपुर और केडीए वी सी ने की बैठक
हर तरह के सहयोग का आश्वासन
कानपुर की सुप्रसिद्ध बिरहाना रोड अब एक रंग और एक जैसी समान रूप में सजेगी । इसी काम को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से आज कानपुर मंडलायुक्त और केडीए वीसी ने बिरहाना रोड के व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक कर पूरे बिरहाना रोड का दौरा किया ।
आपको बता दें की कानपुर की बिरहाना रोड बाजार का 150 से अधिक पुराना इतिहास जुड़ा है जो अंग्रेजी शासन काल के समय से चला आ रहा है । आज यहां पर कानपुर के सभी बड़े ज्वेलरी शॉप मौजूद है । कानपुर नगर प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में शहर की बाजारों के सौंदर्यीकरण के काम को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में आज कानपुर के मंडलाध्यक्ष अमित कुमार और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने संयुक्त दौरा कर बाजार के सभी व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हे बताया की बिरहाना रोड से सभी विज्ञापन के बैनर, होर्डिंग, व अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाएगा और सड़क के दोनो तरफ की दुकानों को एक रंग में रंग कर इसका सौंदरिकरण किया जाएगा । इस काम में कानपुर नगर निगम पूरा सहयोग करेगी लेकिन रंगाई का खर्चा मकान या दुकान मालिक को स्वयं ही वहां करना होगा ।
क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग से उनके वार्ड की बिरहाना रोड बाजार का सुंदरीकरण किया जा रहा है। बाजार से पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा इसके बाद फुटपाथ और सड़क दुरुस्त की जाएगी । इसके अलावा सड़क के दोनो तरफ पेंटिंग की जाएगी, सभी दुकानों पर एक तरह के साइन बोर्ड लगाए जाएगे । जिससे सभी दुकान एक समान सज कर तैयार होंगी, इसके अलावा कूड़ेदानों की व्यवस्था, आधुनिक लाइट, बैठने के लिए बैंच, हरियाली, पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग व्यवस्था का भी स्थाई हल निकाला जाएगा ।