कानपुर
द स्पोर्ट्स हब में रक्तदान शिविर पितरों के नाम ब्लड डोनेशन कैंप लगा
कानपुर में एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर मंगलवार को द स्पोर्ट्स हब और रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आर के सफ्फड़ ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक काफ़ी संख्या में द स्पॉट हब के मेम्बर और कर्मचारी व स्पोर्टस टीचर ने महारक्तदान दिया।
शिविर में आने वाले लोगों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और कैल्सियम की जॉच निशुल्क कराई गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और लोगों को जरूरत पर रक्त दिया जा सके।