कानपुर, दिनांक- 29.09.2024
*एनजीओ से आए बच्चों ने मेट्रो राइड कर फैलायी स्वच्छता के प्रति जागरूकता; मोतीझील स्टेशन पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर बनाए चित्र*
कानपुर मेट्रो ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आज एक एनजीओ, ‘मदद की राह फाउंडेशन’ के साथ मिलकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 5-12 वर्ष के एनजीओ से आए वंचित वर्ग के बच्चों ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर ‘स्वच्छता ही सेवा‘ विषय पर प्रभावशाली चित्र बनाए। इन चित्रों को अपने हाथ में लेकर बच्चों ने कानपुर मेट्रो ट्रेन में यात्रा की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषताओं से भी परिचित कराया गया।
एनजीओ से जुड़े बच्चे आज दोपहर के समय लगभग 1ः00 बजे मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे जहां कानपुर मेट्रो की तरफ से उन्हें चित्र बनाने के लिए रंगीन मोम पेंसिल मुहैया कराई गई। बच्चों ने तन्मयता से अपनी कल्पनाशक्ति का परिचय देते हुए स्वच्छता पर आधारित संदेशों से जुड़े प्रभावशाली चित्र बनाए। सभी प्रतिभागियों को कानपुर मेट्रो की तरफ से पुरस्कार के रूप में पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाए जागरूकता संदेशों के साथ मेट्रो राइड का आनंद भी लिया। छोटे-छोटे बच्चों से स्वच्छता संदेश पाकर यात्री भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। मोतीझील से आरंभ हुई बच्चों की मेट्रो यात्रा आईआईटी और पुनः वापसी करते हुए मोतीझील स्टेशन पर आकर समाप्त हुई।
कानपुर मेट्रो द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कल, इस अभियान के अंतर्गत मेट्रो परिसर के अंदर स्वच्छता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले ’सफाई मित्रों’ (हाउसकीपिंग स्टाफ) के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के अभियान में मेट्रो को स्कूली बच्चों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कानपुर मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी नियमित रूप से इस अभियान से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी पोस्ट की जा रही है।
जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड