प्रशासन को इंतजार है मौतो का तभी सुनेगी जनता की फरियाद
भोगनीपुर कानपुर देहात। भोगनीपुर गांव में एक सैकड़ा से अधिक घरों के अंदर चार-चार फीट पानी भरा है जनता ने खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी डिप्टी कमिश्नर कैबिनेट मंत्री उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में खुद उपस्थित होकर पानी निकालने की गुहार लगाई लेकिन 12वीं दिन तक भी प्रशासन ने घरों का पानी नहीं निकला ।अब दिवाले गिरने लगी हैं प्रशासन को इंतजार है कि कब लोगों की बच्चों की मौतें हो तब हम चेते ।ज्ञात होगी 17 सितंबर की रात हुई भारी बारिश के कारण भोगनीपुर गांव के एक सैकड़ा से अधिक घरों में चार-चार फीट पानी भरा है ग्रामीणों ने 18 सितंबर को उप जिलाधिकारी वह जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर पानी निकालने की फरियाद की अधिकारी मौके पर तो गए लेकिन देखकर लौट तब फरियादियों ने कैबिनेट मंत्री व डिप्टी कमिश्नर के यहां फरियाद लगाई उनका आदेश भी तहसील व ब्लॉक प्रशासन के पास पहुंच गया लेकिन तब भी पानी निकासी की किसी ने नहीं जुटाई और उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह सहायक पंचायत विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी लेखपाल मौके पर पहुंचे और देखकर लौट फिर भी पानी नहीं निकाल गया ।परेशान फरियादी उपमुख्यमंत्री 7 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग आवास पर पहुंचे और सामने उपस्थित होकर पानी निकासी की फरियाद लगाई जिस पर मुख्यमंत्री योगी जी के विशेष कार्य अधिकारी यस के यस चौहान ने जिलाधिकारी को फोन व पत्र लिखा उपमुख्यमंत्री के केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सुरेंद्र तिवारी ने जिलाधिकारी को फोन व पत्र लिखकर पानी निकासी का आदेश दिया लेकिन फिर भी पानी नहीं निकला रविवार को फरियादियों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला के यहां फरियाद लगाई फिर भी पानी नहीं निकल गया शासन आदेश कर देता है लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा है ।प्रशासन को इंतजार है कि कई बच्चे कई अभिभावक व महिलाएं जब तक दब कर मर नहीं जाती तब तक शायद प्रशासन न चेते अब अगर इंतजार है तो प्रशासन को तभी कान में जू रेंगे फरियादी जाए तो जाए कहां खंड विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वयं सामने उपस्थित होकर परियाद लगाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है इसकी जवाब देही तो तय ही करनी होगी शासन को।