पुलिस की घेरा बन्दी से बचने के लिए लखनऊ कुच कर गये दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ता
30 को घेरेंगे मुख्यमंत्री कार्यालय
कानपुर । दिव्यांग महागठबन्धन के आवाहन पर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के कार्यकर्ता आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के नेत्रत्व में लखनऊ कुच कर गये। कल 30 सितम्बर को ईको गार्डेन से मुख्यमंत्री कार्यालय तक शान्ति मार्च निकालकर प्रदर्शन करेंगे ।दिव्यांग महागठबन्धन के तत्वावधान दिव्यांग संगठनों का लेखपाल पद पर चयनित दिव्यांगजनों को नियुक्ति पत्र जारी कराने, दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दिलाने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 लागू करवाने, दिव्यांग पेंशन 5 हजार रूपया करने व दिव्यांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर ईको गार्डेन से मुख्यमंत्री कार्यालय तक शान्ति मार्च किया जाना है|
पुलिस हर बार दिव्यांगजनो को झूठा आस्वाशन देकर लखनऊ जाने से रोक देती थी।लखनऊ जाने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित,गौरव कुमार,गुड्डी दीक्षित,दिलीप कुमार,आशीष कुमार,सरला,आदि शामिल थे|