कानपुर
31वें बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अम्बेडकर मेला का होगा विशाल आयोजन
दस हजार से अधिक लोग हिन्दू धर्म को छोडकर बौद्ध धम्म की दीक्षा लेगें
भारतीय दलित पैंथर कानपुर नगर इकाई ने निकाला विशाल जुलूस
भारतीय दलित पँथर कानपुर नगर इकाई के तत्वावधान में डॉ बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल कम्पनी बाग चौराहा नवाबगंज से डॉ अम्बेडकर धम्म चेतना वाहन जुलूस रैली का आयोजन किया गया । अम्बेडकर चेतना रैली में 4 पहिया, तीन पहिया वाहन व सैकडों की संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ अम्बेडकर अनुयायियों ने शिरकत करी । अम्बेडकर धम्म चेतना वाहन रैली कम्पनी बाग चौराहा नवाबगंज से प्रारम्भ होकर आर्य नगर चौराहा, स्वरूप नगर, मोतीझील, ईदगाह, बकरमण्डी, चुन्नीगंज, ग्वालटोली चौराहा, कानपुर कचहरी रोड, होते हुए नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा स्थल फूलबाग पर समाप्त हुई।रैली जुलूस समाप्त होने के उपरान्त कार्यक्रम के संयोजक एवं भारतीय दलित पैंथर के प्रान्तीय अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने आये हुए जन समूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृषि मण्डी समिति पुखरायां कानपुर देहात में 31वें विशाल बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अम्बेडकर मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महान सम्राट महामानव रावण, सम्राट
अशोक तथागत गौतमबुद्ध व डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की शोभा यात्रा निकाली जायेगी व लगभग दस हजार लोगों को हिन्दू धर्म को छोड़कर बौद्ध धम्म की दीक्षा दिलाई जाएगी ।
भारतीय दलित पँथर के प्रान्तीय सचिव एडवोकेट विजय सागर ने बताया कि अम्बेडकर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मुख्य वक्ता पल्लवी पटेल, विशिष्ट अतिथि निर्देश सिंह व अध्यक्षता शूद्र शिव शंकर सिंह यादव एवं अन्य विशिष्ठ गणमान्य अतिथिगण विभिन्न प्रदेशों व जनपदों से कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे । कृषि मण्डी समिति पुखरायां कानपुर देहात से विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी जिसमें लगभग 20,000 लोगों के शिरकत करने की सम्भावना है इसके अलावा रात्रि में डॉ० बाबा साहब पर आधारित नाट्य मंचन व विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है।
डॉ अम्बेडकर धम्म चेतना रैली में प्रमुख रूप से प्रेमी जी बौद्ध, सैय्यद तौफीक अहमद, पास्टर जितेन्द्र सिंह, अशोक गौतम वैज्ञानिक, इं कोमल सिंह, पंकज जाससवाल, डॉ संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे ।