दिनांक 26.09.2024 को महामहिम राज्यपाल उ0प्र0, श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया के एचबीटीयू, कानपुर आगमन के दृष्टिगत पार्किंग और यातायात व्यवस्था की समीक्षा हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:
-पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखने और कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।
-सभी तैनात कर्मियों को आगमन और प्रस्थान के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए तत्पर रहने का आदेश दिया गया।अपील: सभी नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।