जब हर बूथ मजबूत होगा तभी जीत संभव: सुधांशु मिश्रा प्रभारी
कानपुर, किदवई नगर विधानसभा समाजवादी पार्टी के प्रभारी सुधांशु मिश्रा एड लगातार पार्टी को मजबूत कर रहे है इसी क्रम में आज किदवई नगर विधानसभा के वार्ड 100 में बैठक कर बूथ और वार्ड को कैसे मजबूत किया जाये इस पर चर्चा की और लोगों का हाल चाल जाना सुधांशु मिश्रा ने कहा की मिशन 2027 के लिये अभी से बूथ पर मजबूत साथियों को खुद पार्टी का मजबूत ईमानदार साथी बनकर लगना होगा नए लोगों को जोड़ना होगा तभी माननीय अखिलेश को पुनः मुख्यमंत्री बना जाएगा एडवोकेट सुधांशु मिश्रा लगातार क्षेत्र में लोगों से मुलाक़ात कर के नए व पुराने समाजवादियों को एक जुट करने में लगें है और अब किदवई नगर विधानसभा में इसका असर भी दिख रहा है अभी से पार्टी के कार्यकर्ता जोश में है और इस बार पार्टी को यहाँ से मजबूत स्थिति में कर के जीत दिलाने के लिए अग्रसर है बैठक में महेंद्र तिवारी जी, प्रशांत बाजपेई , मनोज भदौरिया, शिवम सिंह, गौरव अग्निहोत्री, अलोक बाजपेई, अमित गुप्ता आदि बहुत से पुरुष महिलाएं शामिल रहे।