भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर ग्रीनपार्क में आज से दोनों टीमों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी. इस प्रैक्टिस में टीम इंडिया के खिल़ाड़ियों का फोकस बड़े शॉट को लेकर ज्यादातर दिखा. इन सबके बीच मैदान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ‘बॉडिंग’ भी नजर आयी
ग्रीनपार्क में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच गौतम गंभीर जहां सभी खिलाड़ियों पर नजर रखे रहे, वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी काफी देर तक चर्चा करते रहे. इस दौरान एक मौका ऐसा आया जब किसी बात को लेकर गंभीर विराट से चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान वह विराट के चेहरे से कुछ साफ भी करते नजर आए. जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर आयी, मानों तूफान सा आ गया. हर कोई इन दोनों के बीच की ‘बॉडिंग’ को लेकर चर्चा करता हुआ नजर आया. इस बॉडिंग को टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी निहारते हुए नजर आए.गौरतलब हो कि गंभीर और विराट आपस में कई बार फील्ड पर भिड़ चुके हैं. इसमें आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच ऑन-फील्ड लड़ाई सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान हुई इस घटना में मैच के बाद गंभीर विराट से भिड़ गए थे. इसके पहले आईपीएल 2013 में कोहली और गंभीर भिड़ गए थे. तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और कोहली आरसीबी में थे.गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हालांकि आईपीएल 2023 के बाद सबकुछ ठीक हो गया था लेकिन जब से गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से उनके और विराट के बीच जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिल रही है. पिछले दिनों दोनों का एक साझा वीडियो भी सामने आया था, जिसमेें उनकी बॉडिंग को लेकर खूब चर्चे हुए थे. उसके बाद आज की तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है