कानपुर। गौतमबुद्ध नगर से कानपुर के कल्यानपुर जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर खड़े डंपर में तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। हादसे में मां-बेटे व पौत्र समेत बहू की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर कै कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी 55 वर्षीय नीता यादव का बेटा पीयूष गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर में रहता था। कुछ दिन पहले नीता अपने बेटे के पास रहने गई थीं, शनिवार को वापस कानपुर छोड़ने के लिए पीयूष अपनी कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से कानपुर रहा था। साथ में उसकी 31 वर्षीय भाभी संजू उर्फ संजना व पांच वर्षीय भतीजा आरव भी था।
ऐरवाकटरा के गांव हरनागरपुर के पास तेज रफ्तार कार वहां खड़े डंपर में घुस गई। इससे कार सवार मासूम समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई। कार की स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। डंपर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने उनके स्वजन को सूचना दे दी है। अलग-अलग जगहों से उनके स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। एएसपी अलोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। स्वजन को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है।