कानपुर
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टरी में ‘नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण” के अंतर्गत महत्वपूर्ण विषर्या पर अपने अनुभव और विचारों को साझा किया। नॉन कम्युनिकेवल रोगों (NCDs) पर चर्चा के PCOS
250 से ज्यादा पेपर और पोस्टर प्रेजेंटेशन हुए कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश, 21 सितम्बर, 2024 फेडरेशन ऑफ ऑक्सटेंट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सीसाइटीज ऑफ इंडिया (FOGSI) एवं कानपुर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (KDGS) दुसरा WWNATCON 2024 का भव्य शुभारम्भ किया गया FOGS देश की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषजी की सर्वोच्च एकल संस्था है, जिसमें 40,000 डॉक्टर्स है। आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अति महत्वाकांक्षी योजना नारी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण” के अंतर्गत जिसमें एनीमिया मुक्त भारत, कैनार मुक्त भारत, एवं पोषण मुक्त भारत आदि विषयों के देशव्यापी आंदोलन पर आधारित रहा। जिसमे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध प्रतिनिधियों की आगीदारी रही। यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय संस्था ने उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर को दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन की जिम्मेदारी दी हुई है। इस सम्मेलन का उद्देश्य ‘महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्वास्थ्य के विभिन्न विषयों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसमें पूरे भारत से प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, सरकार के स्वास्थ्य प्रतिनिधि एवं अनेकों संस्थाओं ने भाग लिया WWNATCON 2024 का आयोजन FOGSI और कानपुर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (KOGS) द्वारा होटल रॉयल विलफ, मोतीझील में हो रहा है। कांन्स का उद्घाटन माननीय श्री सतीश महाना जी, विधान सभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश, डॉ० जयदीप टैंक, राष्ट्रीय अध्यक्ष (FOGSI, डॉ० माधुरी पटेल, राष्ट्रीय सचिव (FOGSI), डॉ पारुल कोटलावाला, चेयरपर्सन, indian college of Obs. & Gyrnae कर कमलों द्वारा डॉ. मीरा अग्निहोत्री, चेयर पर्सन, WWNATCON 2024, कन्चन शमी जी एवं हॉ किरण पाण्डेय, को-चेयरपर्सन, डॉ कल्पना दीक्षित, प्रेसिडेंट KOGS एवं ओर्गानिजिंग सेक्रेटरी, नीलम मिश्रा, ओर्गानिजिंग सेक्रेटरी, WWNATCON 2024 की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ कांफ्रेंस के पहले दिन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अपने विषयों के महारथी डॉ. जयदीप टैंक, डॉ. एच डी पाई, डॉ. माधुरी पटेल, डॉ. अल्पेश गाँधी, डॉ मीरजा आटला, डॉ. मिलिंद शाह, डॉ. मौरा अग्निहोत्री, डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रचना दूबे सहित अन्य चिकित्सकों ने प्रमुख रोगों जैसे एनीमिया, टीकाकरण, गर्भावस्था होने वाले हाइपरटेशन, प्रिवेटिव ऑन्कोलॉजी, सर्वाइकल कैंसर, किशोरियों में होने वाली पकॉस
की समस्या, थाइरोइड, मोटापा, हृदय रोग इत्यादि से बचाव, लक्षणों, और उनके इलाज -साथ जीवनशैली में बदलाव के तरीकों पर अपने जान और विधार को साझा किया कांफ्रेंस में देश प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 250 से अधिक चिकित्सकों ने अपने साइंटिफिक पेपर और पोस्टर को विशेषों के समक्ष प्रस्तुत किया और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए एवं क्विज प्रतियोगिता भी हुई। पहले दिन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ कानपुर के माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी, अकबरपुर के माननीय सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले जी एवं माननीय श्री विनय पाठक जी, कुलपति, CSIMU, कानपुर ने किया। जिसमे विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधानों में देश के विभिन्न राज्यों से आये चिकित्सको ने रैंप वाल्क में भाग लिया, एवं रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया दो दिवसीय WWNATCON 2024 का कल दूसरा और आखिरी दिन होगा, जिसमें एनीमिया मुक्त भारत, पोषण युक्त भारत, और कैंसर मुक्त भारत पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ सरकार के इन कार्यक्रमों को बेहतर बनाने और सामाजिक साझीदारी पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।