कानपुर 21 सितंबर
आज भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा कानपुर उत्तर द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान की भारत से आरक्षण समाप्त होना चाहिए इसके विरोध में ओबीसी मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष अनुभव कटियार द्वारा सैकडो की संख्या में पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी का पुतला संगीत टाकीज से लेकर चले और डिप्टी पड़ाव तक पुतले की जूते से पिटाई करते हुए गए । और राहुल गांधी शर्म करो।राहुल गांधी मुर्दाबाद इंडी गठबंधन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे । डिप्टी पड़ाव चौराहे पर पुतले को आग लगाई गई वहा भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस के डीएनए में ही गरीब पिछड़ा, दलित शोषित का विरोध करना है और उनका हक मारना है इनके नाना जवाहर लाल ने भी आरक्षण समाप्त करने की कोशिश की थी। जिला अध्यक्ष अनुभव कटियार ने कहा मोदी और भाजपा के होते किसी की हैसियत नहीं जो आरक्षण समाप्त कर सके।पुतला दहन में प्रमुख रूप से अनिल दीक्षित , प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जय प्रकाश कुशवाहा, उमेश निगम, विनोद पाल,रमा कांत शर्मा,मनोज प्रधान एल बी पटेल ,शिवम, अजय शर्मा,अमन, पुस्पांक,राकेश वर्मा पप्पू पाल सतीश आदि लोग उपस्थित थे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।