विषय – *कसम राम कि खाते हैँ, बुंदेलखंड राज्य बनवायेगे के उद्घोष के साथ पूरी झाँसी में धमक से निकाली गई रथ यात्रा* l
झाँसी l बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा एवं बुंदेलखंड अधिकार मंच के सयुक्त तत्वाधान में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में कसम राम की खाते हैँ बुंदेलखंड राज्य बनवायेगे एवं बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे जैसे दोगे वैसे लेंगे के गगनभेदी नारों से उद्घोष के साथ हँसारी मे हरिसिंह परिहार गजानन मैरिज हॉल से रथ यात्रा पुलिया नम्बर नौ मे रहीश खान , नगरा खाती बाबा में सीमा तिवारी एवं अन्नू मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता अरशद खान जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी नन्दनपुरा तिराहा राजेश परिहार, सीपरी में संतोष सहयोग, इलाइट पर मनोज रेजा फोटोग्राफर एशोशियन, खण्डेराव गेट पचकुईयाँ पर प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने साथियों सहित बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की यात्रा का पुष्पवर्षा कर जोर शोर के साथ भव्य स्वागत करने उपरांत यात्रा के समापन तक अपने कार्यकर्ताओ द्वारा गाँधी रोड, सुभाष गंज ओरछा गेट तालपुरा सदर बाजार कर बाद कचेहरी स्थित गाँधी उद्यान मे रैली के समापन तक यात्रा में शामिल रहे l
इसी क्रम मे पंचकुइया पर आनंद कोतवाली, गन्दीगर का टपरा पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने राज्य निर्माण को समर्थन दिया, सराफा बाजार में सराफा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मालिन रोड संतोष खटीक, बड़ा बाजार में बिरथरे, गाँधी रोड में तिरपाल एमपोरियम के चिम्मान शिवहरे, गंज में हबीबुल रहमान चंदा भाई, ओरछा गेट में मो शफ़ीक़, कसाई मंडी में व्यापार मण्डल के नफीस एवं सल्लू चौधरी, सदर बाजार में राम गुप्ता ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के द्वारा स्वागत किया l रैली कचेहरी गाँधी प्रतिमा पर समाप्त हुईं l रैली में कहा गया कि नरेन्द्र मोदी जी, राजनाथ सिंह जी उमा भारती जी ने 3 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा हम बुंदेलियो से किया था l 3 साल की जगह 10 साल से ऊपर का समय गुजर चुका है इनका वादा याद दिलाया जायेगा l
रथ यात्रा का मकसद बड़ी संख्या में समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में लोगो को “राम कौ कौल” अभियान से जोड़ना है जिससे राज्य निर्माण के लिए चुनावी बुंदेली बनने एवं मौन धारण करने वालो को चुनाव में हराया जा सके क्योंकी जो बुंदेलखंड राज्य का नही वो किसी काम का नहीl
सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा हैँ की उनके जनपद में जब यात्रा आये तो वे अपने साथियो के साथ यात्रा का नेतृत्व कर यह सन्देश दें की वे राज्य निर्माण के समर्थक हैँ l रथ यात्रा के नेतृत्वकर्ता मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, अमित खंगार, हरिमोहन पंचाल, लोकेन्द्र सिंह हमीरपुर, रंजना खंगार यात्रा संयोजक होंगे l यात्रा के प्रभारी ओमकार सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा रहे lबुंदेलखंड की धरा आपसे अपना क़र्ज़ मांग रही हैँ l
रथ यात्रा में अशोक सक्सेना रघुराज शर्मा हमीदा अंजुम, वरुण अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, गिरजा शंकर राय, उत्कर्ष साहू, हनीफ खान, अनिल कश्यप ,कलाम कुरैशी, रसीद कुरैशी, गोलू ठाकुर, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, रामजी सिंह परीछा, ब्रजेश राय, जगमोहनमिश्रा,शंकर रायकवार, विजय रायकवार घनश्याम गौत्तम, प्रेम सपेरे, विकास पुरी, रुपेश,मनोज प्रजापति,रघुनाथ सिंह, कल्याण सिंह, ब्रजेश रायकवार दसई परीछा, रामकिशोर सविता, प्रदीप कुमार, सविता बाबल टांडा, अंकुर सहाय, पप्पे राइन पूर्व पार्षद, नदीम रासिद, युवराज इरफ़ान, अमजद जाफरी, बट्टा गुरु, राजकुमारी, भारती टेलर, लक्ष्मण मास्टर जसोदा, राजेश वर्मा, शिव सैन, कल्याण सिंह हँसारी, राजेंद्र कुशवाहा खिल्लावारी, दीपू सिंह खंगार, सालू परिहार, आदि शामिल रहे
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा