*फूलबाग फल मंडी की स्थाई स्थापना के लिए सांसद रमेश अवस्थी ने नगर आयुक्त के साथ करी बैठक*
आज नगर निगम में सांसद कानपुर नगर रमेश अवस्थी ने नगर आयुक्त के साथ बैठक कर फूलबाग फलमंडी के स्थाई स्थापना के उद्देश्य से बैठक करी । इस अवसर पर भाजपा के उत्तर और दक्षिण दोनो जिला अध्यक्ष के साथ सभी मंडल अध्यक्ष, सभासद गण एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
विकसित कानपुर योजना के अंतर्गत कानपुर के विकास और बाजारों के सौंदरीकरण के लिए सांसद रमेश अवस्थी ने अनेकों प्रतावों पर नगर आयुक्त से विस्तृत चर्चा करी । नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिलाया की सांसद रमेश अवस्थी के द्वारा दिए गए सुझाव पर जल्द ही कार्ययोजना बनाई जाएगी ।